करहल /मैनपुरी
रिपोर्ट,अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी,9412160009
मैनपुरी करहल /क्लीनिकहिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कस्वा करहल स्थित डॉ0 जहीर रहीमी क्लीनिक पर पत्रकार मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वरिष्ठ पत्रकार एवं चिकित्सक डॉ0 जहीर रहीमी ने पत्रकारों को सॉल उढ़ाकर पर सम्मान पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि कलमकार का काम चुनौतीपूर्ण होता है। समाज को सही आईना दिखाने में पत्रकार अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि शोषित एवं उत्पीड़ित समाज को न्याय दिलाना किसी भी पत्रकार की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होकर काम करना चाहिये ।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 मोहम्मद जीशान अहमद ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में ऋषिकान्त दुबे , ब्रजकिशोर मिश्रा, समाजसेवी विवेक पाण्डेय , आकिब खान , कुलदीप मौजूद रहे ।