कवरेज कर रहे प्रधान संपादक को भेजा जेल
बिना मास्क बैठे पुलिस कर्मियों को कैमरे में किया था कैद

पुलिस प्रसाशन की ताना शाही

अलीगढ़/लोधा/29 अप्रेल को त्रिस्तरीय वोट पड़ने के बाद के बाद बारी थी दो मई को वोट खुलने की जहां विवेकानंद कॉलेज में दो मई को मास्क और शारीरिक दूरी के पालन के साथ मत पेटिकाओं को खोला जा रहा था वहीं लोधा पुलिस खुद नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगी थीं और खीज उतार दी प्रधान संपादक पर।
साप्ताहिक अखबार शेष प्रश्न के प्रधान संपादक प्रदीप शर्मा दो मई दिन रविवार शाम को विवेकानंद कॉलेज के बाहर वोट खुलने की कवरेज कर रहे थे जब संपादक की नजर पुलिस कर्मियों पर पड़ी तो दंग रह गये जो पुलिस बिना मास्क के जनता के साथ दुर्वव्यवहार और चालान करती है वही पुलिस नियमों की धज्जियां उड़ा रही थी संपादक महोदय ने पुलिस कर्मियों को कैमरे में कैद किया ही था कि पुलिस कर्मियों ने दंबंगई दिखाते हुए संपादक को हिरासत में लेकर हवालात में मुजरिम की तरह डाल दिया और रात भर थाने में रखने के बाद दूसरे दिन सोमवार को जेल भेज दिया।
*मानसिक तौर पर किया प्रताणित*
कवरेज कर रहे प्रधान संपादक को पुलिस ने गुंडई दिखाते हुए जबरन हथकड़ी पहनाते हुए हवालात में डाल दिया मोबाइल एवं कार्ड छीन लिए गये पत्रकारिता भुला देने की धमकी दे डाली और इतना ही नहीं संपादक महोदय को मानसिक तौर पर प्रताणित भी किया गया।