मैनपुरी समाचार
मैनपुरी / बिछवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने गुरुवार को शाम थाना बिछवा का औचक निरीक्षण किया साथ ही थाने की साफ सफाई के साथ ही की बाउंड्री वॉल के साथ ही अभिलेखों का भी निरीक्षण किया साथ ही पुलिस कर्मचारियों को अपनी छवि को साफ स्वच्छ बनाने के निर्देश भी दिए वहीं थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी सम्मानित प्रतिनिधि व मीडिया कर्मियों का सम्मान करने के करने की बात भी कही
पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को थाना विछवा में पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया साथ ही मैस के साथ ही खेल ग्राउंड का निरीक्षण किया उसके बाद उन्होंने विवेचना के बारे में जानकारी ली साथ ही जो एनसीआर दर्ज है उन पर शत प्रतिशत कार्यवाही या समझौता 24 घंटे के अंदर होना चाहिए उसका एक अलग से रजिस्टर बना कर अंकित करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस का सिपाही जनता के सीधे संपर्क में रहता है उसी से पुलिस की पहचान दिखती है जो पुलिस कर्मचारी जनता से मधुर व्यवहार करेगा साथ ही पीड़ित की मदद करेगा तो पुलिस की पहचान अच्छे तौर पर देखी जाएगी साथी सिपाही से ही जनता का सीधा कनेक्शन होता है उसके बाद थाना इंचार्ज क्षेत्रा अधिकारी व जिले तक पहुंचता है सिपाही को मधुर संबंध संबंध बनाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने चेकिंग के दौरान किसी को को परेशान न करने के साथ ही विधिवत रूप से चेकिंग की जानी चाहिए काली नदी के किनारे बसे गांव के लोगों के पास अवैध असलाहो की काफी शिकायतें मिलती है इसलिए जगह जगह स्थान बदलकर चेकिंग करना सुनिश्चित करें साथ ही प्रत्येक पुलिस कर्मचारी की बीट बुक अपने साथ होनी चाहिए अपने हलके के सारी जानकारी अंकित होनी चाहिए ग्राम प्रधान बदलने के साथ उनके मोबाइल नंबर व अन्य लोगो के नंबर उनकी बीट बुक में दर्ज होने चाहिए वहीं उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कि जो समस्याएं निपट सकती हैं उन्हें थाने पर निपटाने साथी जो समस्याएं गांव में निपट सकती है उन्हें गांव में निपटाए अन्यथा हलका इंचार्ज थाने में उनका निस्तारण कराएं शासन के ऐसे निर्देश हैं कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी करने का दायित्व पुलिस कर्मचारियों पर है साथी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
पुलिस कर्मचारियों के पास ऑपरेशन पहचान काफी तेजी गति से चल रहा है जिसकी समीक्षा रोज उच्चाधिकारी करते हैं इसलिए ऑपरेशन पहचान में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही न की जाए
रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009