मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,
देवरिया / थानाध्यक्ष खुखुन्दू द्वारा मुसैला तिराहे के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग मोटरसाईकिलों पर सवार तीन संदिग्ध को रोका गया, पूछताछ मेंअपना नाम 1.किशन यादव विशुनपुरा थाना लार देवरिया 2.चंचल उर्फ सुधान्शू मल्ल धरमेर थाना मईल जनपद देवरिया 3.सोनू यादव शेरवा बभनौली थना खुखुन्दू देवरिया बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिलों के कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये, जिसके संबन्ध में कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा तीनों मोटरसाईकिलों को चोरी किया गया है फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर हम इसका प्रयोग करते हुए बेच देते है।
अभियुक्त किशन यादव की निशानदेही पर उसके ग्राम-विशुनपुरा स्थित घर के पास छिपा कर रखी चोरी की तीन मोटरसाईकिल, अभियुक्त चंचल उर्फ सुधान्शू की निशानदेही पर उसके ग्राम-धरमेर स्थित घर के पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा अभियुक्त सोनू यादव की निशानदेही पर उसके ग्राम-शेरवा बभनौली के पास से चोरी की तीन मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया, जिसके संबन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त बरामद 10 मोटरसाईकिलें हम लोगों द्वारा जनपद गोरखपुर, बलिया एवं देवरिया के विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी हैैं। पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाईकिलों के चेचिस नम्बर से वाहन के सही नम्बर ज्ञात किया गया जो क्रमशः हीरो स्पलैण्डर प्रो प्लस यूपी.53.डीएस.2793, हीरो स्कूटी यूपी.52.एएच.8122, टीवीएस अपाची यूपी.52.एजेड.2157, पैशन प्रो यूपी.52.एस.6947, होन्डा ड्रीम योगा यूपी.52.एक्स.2139, हीरो स्पलैण्डर प्लस यूपी.60.एए.7695, हीरो स्पलैण्डर प्लस यूपी.54.एसी.6027, बजाज डिस्कवर यूपी.13.एल.7809, बजाज प्लसर यूपी.53.बीजे.2386, राॅयल इनफिल्ड बुलेट यूपी.52.ए.6848 ज्ञात किया गया। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मोटरसाईकिलों की बरामदगी से हीरो स्पलैण्डर प्रो प्लस यूपी.53.डीएस.2793 गोरखपुर से चोरी किये जाने के संबन्ध में थाना जीआरपी जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-76/2020 धारा-379 भादंसं, हीरो स्कूटी यूपी.52.एएच.8122 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-175/2021 धारा-379 भादंसं, टीवीएस अपाची यूपी.52.एजेड.2157 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/2021 धारा-379 भादंसं, पैशन प्रो यूपी.52.एस.6947 के संबन्ध में थाना मदनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-71/2018 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया, चोरी के शेष 06 वाहनों के संबन्ध में भी जाॅच की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए मोटरसाईकिलों को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा द्वारा 5000रू0 पुरस्कार की घोषणा किया गया। इसी क्रम में
एसओजी की चोरी बोलेरो का खुलासा ,करते हुए पुलिस अधीक्षक
देवरिया ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया
28/29.मार्च की रात में एसओजी टीम देवरिया की सरकारी बोलेरो वाहन को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने के संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-183/2021 धारा-379 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना वरिष्ठ उ0नि0 विपिन मलिक थाना कोतवाली देवरिया द्वारा की जा रही है। दिनांक 31.03.2021 को लावारिस हालत में थाना पटेहरवा पुलिस को हतवा मोड़ थाना पटेहरवा के पास बरामद हुई।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी टीम देवरिया क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि दिनांक 05.मार्च को मुखबिर की सूचना पर कसया ओवरब्रीज के पास से एक स्कारपियो वाहन बिना नम्बर से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.शम्भू पाण्डेय -लोहटी थाना-कटया जनपद-गोपालगंज (बिहार) 02. विपिन कुमार तिवारी कुरमौटा मंझरिया थाना-कसया-कुशीनगर, 03.राकेश कुशवाहा अनिरूधवा थाना-कसया जनपद-कुशीनगर, 04.अंजनी सिंह उर्फ टिंकू खेमादेई थाना-लार जनपद-देवरिया बताया गया।
पूछताछ में संदिग्धों द्वारा एसओजी टीम देवरिया की सरकारी बोलेरो वाहन को चोरी किये जाने की बात स्वीकार की गई।
घटना के दिन मौके पर मौजूद उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव द्वारा एसओजी की आफिस में आये अभियुक्त राकेश एवं अंजनी उपरोक्त की शिनाख्त किया गया।
अभियुक्तों के पास से एक अदद लाइसेंसी पिस्टल मय मैगजीन, एक अदद देशी तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस एवं 01 कि0ग्रा0 चरस बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।