उझानी– जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–*
उझानी- (बदायूं) जनपद बदायूं के कस्वा सहसवान की तेजतर्रार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने राज्यमार्ग पर बने उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य निगम गोदाम का निरीक्षण किया जिसमें मौजूद कर्मचारियों के अंदर हड़कंप मच गया वहीं कुछ खामियां भी पाई गई जैसे कि कुछ अनाज के कट्टे खुले हुए मिले उसी को लेकर उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने निर्देश दिए की अनाज के कट्टे गोदाम के अंदर ठीक से रखें क्योंकि मानसून भी खराब चल रहा है थोड़ी साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें इसके साथ साथ उन्होंने स्टाक रजिस्टर को भी चेक किया जिसमें सब कुछ संतोषजनक पाया गया आज सुबह भी उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने सप्लाई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें कर्मचारियों को हिदायत दी कि आए दिन शिकायते राशन वितरण को लेकर मिल रही हैं या तो वह सुधर जाएं वरना हमें सुधारना भी आता है
उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के कार्य को देखकर सहसवान क्षेत्र की जनता के अंदर एक खुशी की लहर दौड़ी हुई है इसके साथ साथ उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा गंगा के निरन्तर बढ़ते जलस्तर को लेकर लगातार बाढ़ क्षेत्रों के गांवों में भी भ्रमण कर रही हैं!