अब्दुर्रहीम शेख की रिर्पोट,
पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत के मामले हाजीपुर कुदरत मे पहुचे पूर्व सांसद रमाकांत यादव,
पूर्व सी एम अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से किया फोन से बात , 2 लाख रुपये आर्थिक मदद के साथ न्याय दिलाने दिया आश्वासन,
अंबारी ( आज़मगढ़ ) ।पवई थाना के हाजीपुर कुदरत के जियाउद्दीन 38 वर्ष पुत्र अलाउद्दीन की अंबेडकरनगर पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में अन्य दलों सहित सपा नेता पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने परिजनों से मुलाकात किया । वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को परिजनों से मोबाइल से बात किया ।
हाजीपुर कुदरत के जियाउद्दीन 38 वर्ष पुत्र अलाउद्दीन की जिला अंबेडकरनगर पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत अब राजनैतिक मुद्दा बनता जा रहा है । मंगलवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री एवं गोपालगंज बिधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में पहुचा था । वही पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने पहुँचकर अपने पुराने परिचितों से


राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल के जिलाध्यक्ष शकील महारष्ट्र प्रभारी अब्दुल्ला , नसीम , मास्टर तारिक़ , नोमान , शाह मोहम्मद आदि रहे ।