उझानी– (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:-

उझानी– कस्बा कछला में कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण पर नियंत्रण करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। तथा चैकिंग के साथ-साथ कछला पुलिस लोगों को कोरोना गाइडलाइंस के प्रति निरंतर चेतावनी के साथ जागरूक भी कर रही है।कि जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। कृपया मास्क लगाकर ही आवश्यक कार्य को घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टैसिंग का पालन करें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें,सैनेटाइजर का निरंतर स्तेमाल करते रहें, साबुन से अपने हाथों को धोते रहें।
इधर कछला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार ने कछला के मुख्य चौराहे पर कोरोना कर्फ्यू का उलंघन कर चेतावनी देने के बाद भी न मानने पर फल के ठेले वाले,चाट पकौड़ी बेचने वाले लोगों के जमकर चालान काटने की कार्यवाही की गई। जिससे पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के चलते ठेले खौचें वाले इधर उधर दौड़ते नजर आए। इसके अलावा पुलिस ने अनावश्यक रूप से विना मास्क लगाए कोरोना कर्फ्यू का उलंघन कर दो पहिया वाहन से घूमने वाले लोगों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जिसमें कई दो पहिया वाहनों चालकों के चालान करने की कार्यवाही अमल में लाई गई। जिससे अनावश्यक रूप से घूमने वाले दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।चारो तरफ शांति का माहौल उत्पन्न हो गया।