*उझानी– (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट-*
उझानी— नगर के श्री नारायण गंज प्रेम मिल कालौनी निवासी एक युवक की सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे विसौली- आंवला मार्ग पर कार दुर्घटना के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
आगे जानकारी के मुताबिक जनपद-बदायूं के कादरचौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कस्वा उझानी के मौहल्ला श्रीनारायण गंज प्रेममिल कालौनी निवासी हरीश पाल किसी आवश्यक काम से कार द्वारा बिसौली से आंवला मार्ग की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी तेज रफ़्तार कार पैट्रोल पंप के समीप अचानक संतुलन विगडने से पेड़ से टकराकर रोड़ किनारे खाई में जा घुसी।कार के टकराते ही राहगीरों के अलावा आसपास के रहने वाले लोग भी घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े।व मुश्किल कार के अंदर फंसे हरीश पाल को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की तलाशी के दौरान उसके पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। जिससे सूचना मिलते ही मृतक हरीश पाल के परिवार में कोहराम मच गया तथा आसपास के रहने वाले कालौनी निवासी भी यही कहते नजर आ रहे थे कि हे ऊपर वाले तूने यह क्या कर दिया।