मऊ / कोरोना कोविड को लेकर मार्च 2020 में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से अब तक ट्रेनों की सामान्य स्थिति बहाल ना होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर ऑल इंडिया रेल पैसेंजर फेडरेशन के तत्वाधान में रेल मंत्री पीयूष गोयल व महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को नामित ज्ञापन रेलयात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों ने स्टेशन अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी को सौंपा।ऑल इंडिया रेल पैसेंजर फेडरेशन के चेयरमैन व जेडआरयूसीसी सदस्य श्रीराम जायसवाल ने मांग किया कि अब ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप में किया जाए। इसके साथ ही यथाशीघ्र सवारी गाड़ी “पैसेंजर ट्रेनों” का संचालन शुरू किया जाए जिससे छोटे बड़े सभी स्टेशन की यात्रियों को रेल की सुविधाएं प्राप्त हो सके। उन्होंने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से मांग किया है कि एक सप्ताह के अंदर वाराणसी भटनी, गोरखपुर वाराणसी, बलिया शाहगंज, आजमगढ़ वाराणसी सहित सभी सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाए। इसके साथ ही रेल मंत्रालय से पूरे देश में ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से कराने की मांग की गई है।गौरतलब हो कि लगभग 10 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक केवल कुछ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का ही संचालन शुरू किया गया है। जिन्हें भी कुछ खास स्टेशनों पर ही ठहरने की अनुमति है, जिससे आम यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता। वही सवारी गाड़ियों का संचालन अब तक नहीं प्रारंभ हो सका है जिससे तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहाकि लगभग एक माह पूर्व गया कियूल रेल मार्ग पर सवारी गाड़ी व आज 1 फरवरी से ही दिलदारनगर मुगलसराय बक्सर रेलखण्ड पर भी सवारी गाड़ी का संचालन शुरू कर दिया गया। जबकि वाराणसी गोरखपुर रेल खंड पर अभी तक सवारी गाड़ी की सुविधा बहाल नहीं हो सकी है। जिसके चलते यात्रियों में रोष व्याप्त हो गया है।स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने कहाकि अखिल भारतीय रेल यात्री संगठन द्वारा सौंपा गया रेल यात्री सुविधा से संबंधित मांग पत्र महाप्रबंधक व रेल मंत्रालय को भेज दिया जाएगा।

इस अवसर पर रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य संतोष जायसवाल, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, व्यापारी नेता अश्वनी सिंह सोनू, युवा जायसवाल समाज जिलाध्यक्ष प्रतीक जायसवाल, नगर अध्यक्ष दीपक जायसवाल, मऊ विकास मंच अध्यक्ष संतोष चौहान, समाजसेवी अभिषेक कुमार मिश्रा व राकेश उपाध्याय इत्यादि उपस्थित रहे।