मऊ / महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर नगर पालिका परिषद मऊ के सभागार में 30 जनवरी से प्रारम्भ होकर 13 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे अभियान में आम नगरवासियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता हेतु पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने शपथ दिलायी तथा शासन के निर्देशानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया। पालिकाध्यक्ष श्री पालकी ने

इस मौके पर पालिका के सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक नरेश कुमार, सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक आदर्श त्रिपाठी आदि के इलावा पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।