रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
कुरावली/ मैनपुरी  कस्वा के वरिष्ठ समाजसेवी व स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आलोक गुप्ता ने हरियाली बढ़ाने के लिये पौधा रोपण में अहम भागीदारी निभाने में लगे हुये हैं। एक पेड़ एक जिंदगी अभियान को स्वस्थ समाज सृजन में कारगर बताते हुए पौधे लगाने की अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प कर रहे हैं, इसी कड़ी में क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण की लहर चल रही है।

समाजसेवी आलोक गुप्ता गतिविधियों में अहम योगदान कर रहे है। कस्वा व क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की दिशा में अहम कदम बढ़ाए हैं जिसकी शुरुआत  कई सरकारी संस्थाओ में पौधे रोपित करके किया। आलोक गुप्ता ने अपने हाथों से एक-एक पौधा लगाया और बच्चों को इनकी नियमित देखभाल करने का जिम्मा सौंपा। डायरेक्टर आलोक गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना और उन्हें पेड़ बनने तक देखभाल करने से बड़ी कोई समाजसेवा नहीं क्योंकि समाज को स्वच्छ पर्यावरण देना पुण्य कार्य है और वैसे भी अपने धार्मिक ग्रंथ भी पेड़-पौधों की पूजा करने की नसीहत देते हैं। समाज सेवा का पर्याय भी नेक काम करना ही है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक भी पौधे रोपित करना अपनी जिम्मेदारी समझे। इस अवसर पर क्षेत्रीय व कस्वा के लोगों को सहयोग रहा।