नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो का वर्चुअल शपथ ग्रहण सम्पन्न
जूम एप बीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एडीओ पंचायत दिनेश राय ने दिलाई शपथ
पौली /सन्तकबीरनगर वैश्विक महामारी कोविड-19
के चलते ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत विकास खण्ड पौली के 26 ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण दिनेश राय द्वारा जूम एप वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंगलवार को वर्चुअल शपथ दिलाई गई।
वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम सदस्यों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराने का 25 और 26 मई को तिथि निर्धारित किया गया था। इस दौरान एडीओ पंचायत दिनेश राय ने विकास खण्ड पौली के 26 ग्राम सभाओं में जूम एप के माध्यम से लैपटॉप और मोबाइल द्वारा शपथ ग्रहण कार्य संपन्न कराया गया।
उक्त के संदर्भ में दिनेश राय ने बताया कि वर्चुअल शपथ ग्रहण को लेकर पहले ही सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। जिसके चलते सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण सकुशल सम्पन्न हो गया।
प्रधान मुकेश यादव,अताउल्लाह, गुलाब चन्द सहित 26प्रधान का शपथ ग्रहण हुआ और 30ग्राम प्रधानों के सदस्य पूण ना होने के कारण अगली शासनादेश के अनुसार कराया जाएगा
अभिनाष कुमार जायसवाल