चुनावी रंग में रंग गया गली और चौराहा
संत कबीर नगर / अमरडोभा की जनता का आर्शिवाद मिला तो सभी वादों को करूंगा पूर्ण महेश लोधी।।
बेलहर। बेलहर बिकास खण्ड ग्राम पंचायत अमरडोभा के भावी प्रत्यशी ग्राम प्रधान महेश लोधी ने कहा कि अमरडोभा की सम्मानित जनता का आशिर्वाद प्राप्त हुआ तो गांव का चौमुखी विकास कार्य करने का काम करुंगा जैसे नाली,खडजा निर्माण, इंटरलॉकिंग,गरीबों को मुफ्त में आवास योजना और गरीबों को मुफ्त में शौचालय अन्तोदय मिशन योजना का लाभ साथ ही साथ पेंशन से छूटे हुए व्यक्तियों को शासन की मदद से हर योजना का लाभ दिलाने का कार्य करूंगा आज लगभग तेरह साल से गरीब परिवार के लोग शासन की योजनाओं से गरीब परिवार के लोग बचित रहे उसको दिलाने का कार्य में किया जाएगा अगर जनता मुझे उस लयाक बनती है तो पांच साल के भीतर ही ग्राम पंचायत अमरडोभा बदलने का कार्य करूंगा।बेलहर बिकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत वार्ड नम्बर 7 से प्रत्यशी जिला पंचायत के प्रत्यासी पवन सोनी ने कहा कि क्षेत्र के सम्मानित जनता का आशिर्वाद मिला तो हर गांव का चौमुखी विकास कार्य करने का काम करुंगा जैसे नाली,खडजा निर्माण, इंटरलॉकिंग,गरीबों को मुफ्त में आवास योजना और गरीबों को मुफ्त में शौचालय अन्तोदय मिशन योजना का लाभ साथ ही साथ पेंशन से छूटे हुए व्यक्तियों को शासन की मदद से हर योजना का लाभ दिलाने का कार्य करूंगा गरीब परिवार के लिए शासन की योजनाओं से गरीब परिवार के लोग बचित रहे उनका हक उनको दिलाने का काम किया जाएगा अगर क्षेत्र की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देकर उस लायक बनाती है तो पांच साल के भीतर ही ग्राम पंचायत अमरडोभा का तस्वीर बदलने के साथ साथ आदर्श ग्राम सभा की श्रेणी में लाने का काम करूंगा जो कि यह क्षेत्र के लिए एक इतिहास के रूप में जनता देखेगी उन्होंने बरौनियां,बालेपार,फर्मवा,पिपरा,बेलवसेंगर सहित कई गांवों का दौरा कर अपने लिए जन समर्थन मांगा।