जौनपुर। एक थानेदार को थाने में मोटर – साइकिल की चोरी की फरियाद लेकर मुकदमा दर्ज कराने जब पुलिस अधीक्षक ने मास्क व टोपी लगाकर एक अलग अंदाज में थानेे पहुँचे, लेकिन थानेदार अगन्द तिवारी जब अपने साहब को नही पहचान पाएं और एसपी को अपने थानेदारी के दो चार तेवर दिखाएं तो एसपी गुस्से में आ गए और अपना परिचय बताया तो थाना प्रभारी सिकरारा के तो होश ही उड़ गए एसपी ने थानाध्यक्ष सिकरारा अगन्द तिवारी को लाइनहाजिर कर दिया,एसपी का ये रियल्टी चेक यही नही रुका आगे मछली शहर कोतवाली भी आ धमके और थाने में तैनात मुंशी से चोरी की फरियाद की बात कही और इंस्पेक्टर तक अपनी फरियाद पहुँचने की बात कही तब मुंशी ने फोन पर इंस्पेक्टर से बात करा दी जिसमे मछली शहर कोतवाल तो एसपी के इस रियल्टी चेक में पास हो गए लेकिन दो सिपाही पिकेट से गायब थे। उन्हें एसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर राजकरन नय्यर ने भेष बदलकर यह सब कार्रवाई कर रहे थे जब मछलीशहर कोतवाली में पहुंचे। यहां थाने में तैनात मुंशी एसपी को पहचान नहीं सका। उन्होंने मुंशी से कहा कि रोडवेज बस स्टैंड से उनकी बाइक चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज करानी है। कोतवाल के बारे में पूछा तो मुंशी ने बताया कि वह गश्त पर निकले हैं। एसपी ने बात कराने को कहा तो मुंशी ने फोन पर बात करा दी। फोन पर एसपी ने कोतवाल से कहा कि बाइक चोरी हो गई है। रिपोर्ट दर्ज करानी है। कोतवाल चुंगी चौराहे पर एसआई रामायण यादव से संपर्क करने को कहा और बताया कि वह खुद दबिश के सिलसिले में मुंगराबादशाहपुर में हैं। एसपी ने अपना परिचय देते हुए वीडियो काल से लोकेशन की पुष्टि कराने को कहा। वीडियो काल पर कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय मुंगराबादशाहपुर थाने में दिखे। यहां से उन्होंने कस्बे में सुजानगंज चौराहे और बरईपार चौराहे पर गश्त में लगे सिपाहियों की ड्यूटी की पड़ताल की तो दोनों मौके पर नहीं थे। दोनों सिपाहियों को उन्होंने निलंबित कर दिया। एसपी ने मुंगराबाद व बरसठी थानाध्यक्ष से भी वीडियो काल पर लोकेशन की जांच की इस तरह की कार्रवाई से जहां आम आदमी खुश है वही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अगर इसी तरह का रियल्टी टेस्ट उत्तर प्रदेश के हर थानों में हो तो शायद प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी हद तक सुधर सकती है और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाया जा सकता है।