विवेक पांडेय की रिपोर्ट
गोरखपुर जिला के गिडा थाना अंतर्गत ग्राम झुंगिया पोस्ट रावत पर उर्फ सरैया ए निवासी पियेश सिंह पुत्र राधे सिंह आज सुबह अपने खेत में पानी चला रहा था 1 घंटे पानी चल जाने के बाद मेरे पाटीदारनो ही आकर के आ करके गाली गुप्ता देने लगे और तब तक उसी समय धरी धार हथियार लेकर के मेरे ऊपर प्रहार किए और उस समय में अकेले था किसी तरीके से मैं अपने घर के तरफ भागने लगा तब तक उन लोगों ने मुझे पकड़ कर जमीन पर गिरा कर लगभग आठ 10 लोगों ने मिलकर के मुख्य लाट से मारने लगे उसके कुछ ही देर बाद गांव के लोग वहां एकत्रित होकर के झगड़ों को छुड़ाएं इस घटना की जानकारी ना तो सो नंबर को दी गई गीडा चौकी और थाने को इसका सूचना दिया गया पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है