अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट।
गोरखपुर( ब्रह्मपुर )
ब्रह्मपुर क्षेत्र में स्थित सावित्री इण्डेन ग्रामीण वितरक नई बाजार में एलपीजी गैस सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें उपस्थित सभी उपभोक्ता को सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन गोरखपुर के सेल्स मैनेजर मनोज श्रीवास्तव ने गोष्ठी में आये सभी उपभोक्ता को गैस कनेक्शन के उपयोगिता,विशेषता ,गैस कैसे बचत हो तथा महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी आदि सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी ।गोष्ठी को सावित्री इण्डेन के प्रोपराइटर मीनू द्विवेदी एवं आशुतोष द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
गोष्ठी में राघोपट्टी पड़री से आयी चनरा देवी पत्नी जोखन गुप्ता ने अपने को गरीब कहते हुए गैस की मांग की ।जिसको तत्काल उसकी भावनाओं को देखते हुए 5 किलो गैस सिलेंडर, चूल्हा, पाइप तथा रेगुलेटर सेट निः शुल्क दिया ।निःशुल्क चूल्हा तथा सिलेंडर पाने के बाद चनरा देवी ने दुआए दी।
उक्त अवसर पर मनोज चौहान ,जुगुनू मिश्र,महादेव,अरविंद,पूनम देवी,चंदा देवी,गुंजा देवी,संगीता देवी,नीलम देवी आदि उपभोक्त उपस्थित रहे।