अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
उपजिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम मिश्र तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता तथा नायब तहसीलदार अलका सिंह के साथ गुरुवार को गोर्रा तथा राप्ती नदी के बांधो का निरीक्षण किए।खासकर बरही पाथ, सरार मजगावा थूंही बांधो को देखा।बरही तटबंध के पास बाढ़ चौकी स्थापित करने का सिंचाई विभाग तथा राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए।उक्त अवसर पर राजस्व निरीक्षक धनीराम शुक्ला आदि साथ रहे।