मथुरा
रिपोर्ट- सत्येंद्र यादव

मथुरा : भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा जहां एक तरफ प्रेम व सौहार्द के लिए प्रसिद्ध है वही मथुरा के हृदय स्थल कहे जाने वाले होली गेत स्थित पापड़ वाली गली के समीप अज्ञात बदमाशों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया कि मथुरा वासीयो मैं भय सा व्याप्त हो गया छत्ता बाजार में पापड़वाली गली के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मंदिर जा रही एक श्रद्धालु महिला से गले की चैन लूट ली। वहीं बचाव में आगे आए एक अन्य श्रद्धालु को बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। महिला के बचाव में आए व्यक्ति में गोली मारने के बाद बाइक सवार हथियारबंद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।शनिवार तड़के पापड़वाली गली निवासी लता चतुर्वेदी पत्नी कपिल चतुर्वेदी घर से द्वारकाधीश मंदिर मंगला दर्शन करने जा रही थी। तभी एक बाइक पर सवार हथियारबंद दो बदमाश आए और श्रद्धालु महिला के गले से सोने की चेन लूट कर ले गए। जब बदमाशों को चेन लूटता देख वहां से निकल रहे मथुरेश चतुर्वेदी ने देखा तो उन्होंने अपना बेंत बदमाशों में फेंक कर मारा। जिससे एक बदमाश नीचे गिर पड़ा। बदमाश ने मथुरेश चतुर्वेदी को गोली मार दी। जो कि उनके पीठ मे जा लगी। वह वहीं गिर गए।आसपास के लोग बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े। तभी बदमाश होलीगेट की ओर भाग गए। दयाल मेडिकल स्टोर के सामने की इस वारदात से सुबह-सुबह हड़कंप मच गया। अन्य श्रद्धालु भी घटना स्थल पर जमा हो गए। आनन-फानन में घायल श्रद्धालु मथुरेश चतुर्वेदी को अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। जहां एक तरफ सरकार द्वारा महिला सुरक्षा रामराज की बात की जाती है वही महिला को घर से दर्शन करने जाते समय भगवान श्री कृष्ण की मथुरा नगरी में गले से चैन तोड़ने की वारदात और बचाव में आए व्यक्ति को गोली मारकर हथियार लहराते हुए हथियारबंद बदमाशों का भाग जाना कहीं ना कहीं पुलिस की हीला हवाली पर सवालिया निशान खड़े करता हुआ दिखाई देता है खैर फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।