देवरिया,24 जून।
देवरिया के मइल पुलिस स्टेशन से थोड़ी दूर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शम्भू जायसवाल उम्र लगभग 27 वर्ष को नजदीक से गोली मार कर फरार हो गये।लारक्षेत्र के ग्राम सजांव निवासी शम्भू जायसवाल(27) आज बाइक से कहीं गया था और वह दोपहर बाद आ रहा था कि मईल थाने से लगभग 500 मीटर दूर परसिया अली गांव के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को सीने में गोली मारकर फरार हो गये।
सड़क के किनारे गम्भीर रूप से घायल शम्भू को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने जिला अस्पताल पर पहुंच कर मामले की जानकारी किया और मईल पुलिस और एसओजी टीम को मामले की जांच करने का निर्देश देते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने को कहा है।