डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। भागलपुर मुंगेर मुख्यमार्ग के एनएच 80 के नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के पास तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया। मृतक युवक परिजनों में कोहराम मच गया।
नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के पास एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से माधुरी मंडल के 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि रामदीरी गैरा पहाड़ का रहने वाला युवक राजा कुमार सब्जी बेचने के लिए मुंगेर के ओर जा रहा था। मुंगेर की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के पास उस लड़के को धक्का मारकर भागते रहा। वाहन की धक्के से मौके पर ही युवक की मौत हो गई।सड़क जाम होने से राहगीरों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम की सूचना मिलते ही नया रामनगर थाना एवं मुफस्सिल थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटाने एवं मृत शरीर को पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को कहा लेकिन परिजन मुआवजा की मांग को लेकर पुलिस की एक भी नहीं सुना। कुछ देर बाद मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी , नौवागढ़ी दक्षिणी की मुखिया , नौवागढ़ी उत्तरी की मुखिया
भी पहुंची । परिजनों को मुवावजा देने का आश्वासन के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया।