मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र याद

मथुरा (मगोर्रा) : कस्बा सौंख चौकी के थाना मगोर्रा के गांव नगला खारी जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ मानवेंद्र सिंह की पत्रकार के साथ अभद्रता करने का एक मामला प्रकाश में आया है पत्रकारों के साथ यह घटना आए दिन देखने को मिल रही हैं योगीराज में पत्रकार सुरक्षित नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलने के बाद रिपोर्टर ललित चौधरी रिपोर्टिंग करने समुदाय केंद्र पर गए थे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर रिपोर्टर द्वारा डॉ मानवेंद्र सिंह से शिकायत के संबंध में जब सवाल पूछे तो सवालों को सुनकर डॉ मानवेंद्र सिंह बौखला गए और धमकी भरे लहजे में रिपोर्टर को धमकाते हुए बोले कि तुमको पुलिस बुला करके इतने डंडे पड़वाऊंगा कि तुम पत्रकारित करना भूल जाओगे इस मामले में वहां के स्थानीय ग्रामीणों से भी बात की गई तो उन्होंने बताया की वैक्सीन ना मिल पाने के कारण पत्रकार को बुलाया गया था कि जिससे की खबर चल सके लेकिन डॉ मानवेंद्र ने धमकी दे डाली पत्रकारों के साथ यूपी में यह घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही है कुछ दिन पहले भी एक पत्रकार के साथ सौंख चौकी इंचार्ज द्वारा भी दुर्व्यवहार किया गया था जिसमें एक पत्रकार की मोटरसाइकिल खबर चलाने के कारण सीज की थी खैर जो भी हो माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों को सम्मान दिलाने के लिए चाहे लाख कोशिश की जा रही हो परंतु जमीनी स्तर पर उनके अधिकारीगण व कर्मचारी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं अब देखना यह होगा कि सूबे की योगी सरकार पत्रकारों का सम्मान बचाने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है और ऐसे दबंग डॉक्टरों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है।