मथुरा
रिपोर् सत्येंद्र यादव
मथुरा (छाता): जहरीली शराब पीने से अलीगढ़ में हुई दर्जनों मौत के बाद भी मथुरा के पुलिस प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया । यही कारण है कि जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बेख़ौफ होकर अवैध शराब खुलेआम अवैध तरीके से बेची जा रही है । सूत्रों की माने तो इसके एवज में इलाका पुलिस शराब माफियाओं से मोटी रकम महीनादारी के रूप में वसूल करती है । जिसके चलते उनका कारोबार दिन प्रतिदिन फलफूल रहा है । थाना छाता कोतवाली की केडी चौकी के गांव नौगांव में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है । दिन ढलने के साथ ही शराब माफियाओं की दुकानों पर ग्राहकों की लाइन लगने लगती है । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई जगहों पर अवैध शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही । इस कारोबार को करने में घर की महिलाएं भी पीछे नहीं है । वह घरों से शराब की बिक्री कर रही ।सूत्रों की माने तो शराब माफिया अवैध शराब की बिक्री करने के एवज में इलाका पुलिस को महीनादारी के रूप में मोटी रकम पहुचाते हैं । रकम मिलते ही पुलिस शराब माफियाओं की संरक्षक बन जाती हैं । जिसके चलते ये बेखौफ होकर गांव में खुलेआम शराब की बिक्री करते हैं । जब कोई ग्रामीण इसका विरोध या पुलिस से शिकायत करता है तो पुलिस शिकायतकर्ता को ही धमकाने पहुँच जाती है । ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगवाकर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने की मांग की है ।