मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट ,
विधायक डॉ सत्य प्रकाश मणि ने करवाया सेनेटाइज
देवरिया 10 अप्रैल
लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण या उसके दहशत से लोग बीमार होने के साथ, दिवंगत भी ही रहे हैं,
कोरोना महामारी से निपटने हेतु हर कोई अपने अपने ढंग से सक्रिय है,देवरिया सदर से भाजपा विधायक
डॉ सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गौरीबाजार बाजार के वकीलगंज चौराहे पर स्वंय पहुचकर सेनेटाइजेशन करवाया।
गौरीबाजार के परियोजना निर्देशक श्री संजय पाण्डेय , ए.डी.ओ. अम्बिका प्रसाद भी साथ में रहे, अपने देख-रेख में छिड़काव करवाया।
और बीडीओ को निर्देशित किया कि आज सवना लक्षमण, सवना परशुराम, मदरसन, बेलवा पाण्डेय व बढईपूरवा
में तेजी से सेनेटाइजेशम कराया जाए।
तथा छिड़काव करा कर के शाम को हमें अवगत भी कराए।
कई नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी भी उपस्थित रहे। डॉ सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी नेआग्रह किया कि सभी लोग मास्क लगाए कोविड गाईड लाइन का पालन करें।
और महामारी खत्म करने में सबसे सहयोग के अपील किया।
उन्होंने लोगो से अपील की कि लोग कत्तई भयभीत न हो, लक्षण दिखने पर तुरन्त डॉक्टर लोगो के फोन पर भी सम्पर्क कर के दवा ले व मन से मजबूत रहे,,,हम सब मिल कर कोरोना पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे।