देवरिया से मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,

MLCदीपकसिंह ने दिया 10 लाख, रुद्रपुर में कोरोना वार्ड की बढ़ी आस,,

देवरिया 10 अप्रैल
कोरोना त्रासदी व उपचार हेतु मारामारी के बीच गत दिनों, रुदपुर अस्पताल के महिला विंग में 50 बेड का सुसज्जित कोरोना वार्ड स्थापना की मांग तेज हो चली है,इस मुहिम में अन्य राजनीतिक दलों के साथ ब्यक्तिगत व संस्थाओं ने भी साथ हो लिया है। आज इस मुहिम के लिए एक सार्थक प्रयास सामने आया है।
कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व विधायक रुद्रपुर अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा गत दिनों रुद्रपुर अस्पताल में अपने कार्यकाल में निर्मित 50 बेड के महिला विंग को वर्तमान में कोरोना संक्रमीत, क्षेत्र के लोगो को तत्काल एक सुसज्जित कोरोना वार्ड उपलब्ध करा कर, त्वरित चिकित्सा सुबिधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य मंत्री, चिकित्सा मंत्री व सचिव के साथ डी एम व सी एम ओ को पत्र व फोन से मांग किया था, स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए, अन्य राजनीतिक दलों के साथ ब्यक्तिगत व संस्थागत लोगों द्वारा कोरोना वार्ड शीघ्र स्थापना हेतु मांग जोर पकड़ने लगी है।
वही पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि,रूद्रपुर में कोविड वार्ड बनाये जाने के लिये ज़िलाधिकारी ने मुझसे धन की आवश्यकता की बात कही थी।
हमने ज़िलाधिकारी को आश्वस्त किया था कि धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
कॉंग्रेस पार्टी के नेता MLC श्री दीपक सिंह जी ने मेरे अनुरोध पर अपने नीधि से जनपद देवरिया के रूद्रपुर में मेरे विधानसभा में करोना पीड़ितों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 10 (दस लाख)लाख रूपया प्रदान कर दिया है। जिसको शीघ्र अवमुक्त करने हेतु सीडीओ अमेठी को पत्र लिख दिया है।
उन्होंने कहा कि, हमें उम्मीद है ज़िला प्रशासन तत्काल आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करा के रूद्रपुर CHC मे करोना वार्ड शुरू करेगा। जिससे लोग लाभान्वित हो सकेंगे।
लोगो ने इसे कोरोना वार्ड स्थापना की दिशा में एक गम्भीर सकारात्मक पहल बताया।