*मिलिए शख्शियत खास से*,
जिनसे बॉलीवुड ने भी मांगी कोरोना काल में मदद।पीएम मोदी भी करते हैं फॉलो।
कोरोना काल में शासन प्रशासन के साथ आम आदमी अपने परिजनों को चाह कर भी मदद नहीं कर पा रहा है ऐसे में इस मुश्किल की घड़ी में कोरोना योद्धा के रूप में काशी क्षेत्र के आईटी मीडिया के प्रभारी शशि कुमार जी लोगों के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं यही नहीं आम जनता के अलावा इन्हें बॉलीवुड के कई जाने-माने अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी मदद के लिए शशि जी से सहायता मांगी जिसे शशि जी ने 1 घंटे के अंदर मदद पहुंचा दी शशि जी के अनुसार केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि बाहर के जिले से भी जहां-जहां मदद मांगी गई उसे पूरा करने की वह कोशिश करते हैं अभी हाल में ही बाॅलीवुड की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने शशि जी से मेरठ में एक आईसीयू बेड के लिए मदद मांगी शशि जी ने 1 घंटे के अंदर व्यवस्था करा दी
इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र से एक कोविड संक्रमित परिवार की ओर से फेबिफ्लू दवा की मदद मांगी गई थी इसके तुरंत बाद उन्होंने इस दवा की व्यवस्था करा कर कैंट बस स्टेशन से गोरखपुर जाने वाली बस से सफलतापूर्वक परिजन के घर पहुंचा दिया शशि जी अपने ट्विटर हैंडल से अब तक इस कोविड के समय में लगभग 200 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं
ट्विटर पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बड़े राजनीतिक, प्रशासनिक अधिकारी भी फॉलो करते हैं