मऊ / “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के अन्तर्गत तालीमुद्दीन गर्ल्स इन्टर कॉलेज खीरीबाग में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें ज़िला विकास अधिकारी विजय शंकर राय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने भाषण में छात्राओं को शिक्षा के सशक्त माध्यम से अपने जीवन में व्यापक परिवर्तन के साथ देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का सन्देश दिया। आगे उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें पंचायतों के साथ अनेक अवसरों में आरक्षण प्रदान किया है।अपनी सुरक्षा के प्रति शासन प्रशासन द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं का उपयोग भी आवश्यकता पड़ने पर करना चाहिए।उन्होंने महान कवि जयशंकर प्रसाद एवं दार्शनिकों के विचारों के माध्यमों से भी सीख दिया। समाजसेविका स्वर्णकार एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं केसरिया वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सर्राफ ने छात्राओं को हर कदम पर सहयोग देने की बात कहते हुए अनुशासित मार्ग पर चलते हुए समाज को नयी दिशा देने की बात कही। अतिथि नुपुर अग्रवाल ने मिशन शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आधी जनसंख्या महिलाओं की है और उन्हें कभी भी हीन भावनाओं से ग्रस्त नहीं होना चाहिये, हम हर कदम पर आपको सहयोग देने का वचन देते हैं।अन्य वक्ताओं में मदरसा तालीमुद्दीन के प्रधानाचार्य मौलाना शाहनवाज़ तथा गर्ल्स इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या अफसाना दानियाल व मीरा यादव मनोवैज्ञानिक थीं। संचालन असअद नोमानी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने मदरसा छात्रों को भी मिशन शक्ति से परिचित कराते हुये सहयोग देने की सीख दिया।