देवरिया / 3 मार्च 49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, देवरिया के पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या-165 के समापन अवसर (क्लोजिंग सेरेमनी) पर स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया के प्रांगण में कैंप कमांडेंट कर्नल रणधीर सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण ब्यक्ति को परिपक्व बनाता है, इन 5 दिनों में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ आपसे रूबरू हुए, , कठिन प्रशिक्षण के दौरान जो ट्रेनिंग पाई है उससे आपके व्यक्तित्व में जरूर परिवर्तन आया होगा घर से दूर कैंप जीवन में आपको मिलकर ररहन सिखाया जाता है जो कि एक अलग तरह का अनुभव होता है।एनसीसी प्रशिक्षण के पश्चात आप सभी कैडेट एनसीसी ‘ए’, ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाण पत्र ही नहीं प्राप्त करते बल्कि एक अच्छे नागरिक भी बनते हैं जिसकी समाज में नितांत आवश्यकता है।कैंप में आपको एक संगठित टीम की भावना से काम करना सिखाया जाता है तथा पीटी, ड्रिल, मैप रीडिंग व शस्त्र प्रशिक्षण के साथ स्वास्थ्य एवं सफाई प्राथमिक उपचार का भी प्रशिक्षण कराया गया।कैंप के दौरान अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखे जिनसे आपको प्रेरणा मिली होगी।उन्होंने कहा कि आप कैंप के बाद भी यही दिनचर्या बनाए रखेंगे।कैंप कमांडेंट महोदय व डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह ने कैंप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और कैंप में विशेष भूमिका निभाने वाले कैडेटों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।बेस्ट कैडेट बॉयज हेतु प्रिंस यादव, बेस्ट कैडेट गर्ल सहित अंकिता दुबे तथा कंपनी सीनियर के अनुसार कैडेट राधेश्याम यादव, आदित्य विश्वकर्मा, शिवम सिंह, हर्षिता पांडे, स्वतंत्र यादव, तान्या गुप्ता एवं बेस्ट फायरर हेतु कैडेट आकाश यादव व कैडेट लालू यादव को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा कैंप के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ट्रेनिंग सहायक विमल वर्मा को मेडल देकर सम्मानित किया गया।कैंप समापन की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम व क्वाटर गार्ड में ग्रुप कमांडर को शस्त्र सलामी देने वाले कैडेटों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।एनसीसी अधिकारी कैप्टन भरत यादव, लेफ्टिनेंट योना पाल, लेफ्टिनेंट रामकेवल प्रसाद, थर्ड ऑफिसर दीपशिखा मौर्य, सूबेदार मेजर अमरजीत सिंह केयरटेकर ऑफिसर सैयद यावर हुसैन नकवी सूबेदार प्रमोद कुमार साहू, नायक सूबेदार कुलदीप सिंह, बटालियन हवलदार मेजर वीर बहादुर बकबल, हवलदार धन सिंह रजाली, ट्रेनिंग सहायक विमल वर्मा, प्रधान सहायक अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सहायक संजय सिंह, सविता प्रसाद, राजकमल दीक्षित एवं समस्त पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ उपस्थित रहा।