एसएसपी ने थानों व बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वार्ड का किया निरीक्षण*
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी प्रत्येक दिन किसी न किसी थाने का औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया इसी क्रम मे आज बृहस्पतिवार को शाहपुर थाना तथा थाना अंतर्गत असुरन चौकी खोराबार थाना तथा कैंट थाना अंतर्गत इंजरिंग कॉलेज चौकी का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिया
निरीक्षण के दौरान थाने में बनी कोविड हेल्प डेस्क पर कर्मचारी और कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सामग्री का निरीक्षण करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच करने के बाद ही थाना परिसर में प्रवेश दिया जाए रिकार्ड के लिए बनाए गए रजिस्टर को चेक कर थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव और प्रविष्टियां को अपडेट करे सभी थाना प्रभारी से कहा गया कि हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों की सूची के अलग-अलग बोर्ड बनवाकर थाने पर लगाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थानों व चौकियों का निरीक्षण करने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वार्ड का भी निरीक्षण करते हुये संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि कोविड-19 मरीजों के परिजनों को रहने व ठहरने की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए यहां बनाए गए रैन बसेरों में मरीजों के परिजनों को रखा जाए ! जिससे कोविड-19 मरीज के परिजन अपने मरीजों का सही तरीके से इलाज करा सकें साथ में ही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन व कोविड-19 के इंजेक्शन तथा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उचित मूल्य पर ही मरीजों को मिलना चाहिए