गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र पर पत्रकारों का को वैक्सिन का टीकाकरण शुरू हो गया है जो प्रतिदिन चलेगा, आगे कोविशिल्ड का भी लगेगा। टीकाकरण कैम्प का मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने निरीक्षण किया। कैम्प में सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय, एडिशनल सीएमओ डॉ एन के पाण्डेय, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव भी पहुंचे। अध्यक्ष मार्कंडेय मणि, महामंत्री मनोज यादव, कोषाध्यक्ष बैजू गुप्ता मौजूद रहे।
टीकाकरण के प्रथम चरण में जो पत्रकार व उनके परिजन 45 साल से ऊपर के है उनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है शहर के साथ साथ सहजनवां व कौड़ीराम के स्वास्थ्य केंद्र पर भी मीडिया कर्मियों व उनके परिजनों जिनकी आयु 45 से अधिक है उनको वैक्सीन सुबह 9 से 10 बजे तक प्राथमिकता में प्रति दिन लगेगा। यदि किसी को पहला डोज लगा है और 42 दिन पूरा हो गया है तो वह दूसरा डोज लगवा सकता है।
अगले चरण में वर्ष 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु के लोगों का वैक्सिनेशन होगा। सहजनवां व कौड़ीराम के लिए भी सीएमओ ने सहमति दे दिया है।