सिद्धार्थनगर / प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय पोखरभिटवा सिद्धार्थनगर का आज औचक निरीक्षण किया और विद्यालय की गतिविधियों को देखा। वही प्रदेश में करीब एक वर्ष बाद कोरोना के कारण बंद विद्यालय आज खुले जिसके वजह से प्राथमिक विद्यालयों में दोबारा चहल पहल देखने को मिली । प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चो से बात कर उनका हाल जाना और कोविड के नियमो का पालन करने का पाठ भी पढ़ाया । उन्होंने बच्चो के लिये बनाये गये मिड डे मील भोजन को स्वयं खाकर उसके गुणवत्ता को भी परखा । बेसिक राज्यमंत्री ने उक्त विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्था पर संतुष्ट दिखे साथ ही में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा की आगे भी इसी प्रकार पूरे प्रदेश के विद्यालयों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा जिससे प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की दिशा और दशा में परिवर्तन आएगा।