महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के अधिकारों के प्रति लोगों मे जागरूकता जरूरी- सत्यवीर सिंह
मऊ / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्यवीर सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 8 मार्च को महिला दिवस का आयोजन किया गया है। इसे महिला पखवारा के रूप में मनाया जाएगा। इसमें महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के अधिकारों के प्रति लोगों मे जागरूकता पैदा करने तथा महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य को समर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि महिला पखवारा की सफलता के लिए 5 मार्च को परामर्श/ सुलह समझौता हेतु लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में किया गया है। इसके अलावा 7 मार्च को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया है । कहा कि लोक अदालत मे पारिवारिक मामलों से संबंधित जो भी प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं । मामले के पक्षकार अपने-अपने प्रकरणों को परामर्श/ सुलह समझौता के लिए आयोजित होने वाली लोक अदालत में 5 मार्च एवं वृहद लोक अदालत 7 मार्च 21 को उपस्थित होकर अपने मामलों का निस्तारण करा सकते हैं। उन्होंने वादकारियों से अपील किया कि जो भी पक्षकार पारिवारिक मामलों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर कराने के इच्छुक हैं वह संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर अपने मामले को लोक अदालत में लगवा कर निस्तारण करा सकते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं एवं मीडिया कर्मियों से इस मामले में सहयोग करने की अपील किया।