बरेली से अरविंद कुमार की रिपोर्ट:
बरेली /राम मंदिर के लिये प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की प्रेरणा बरेली के दो नन्हे राम भक्तों के लिये बनी मिसाल। अयोध्या में बनने वाले श्री राम के भव्य मंदिर के लिए समर्पण निधि में अपनी गुल्लक के पैसो को दिया दान।[KGVID]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210118-WA0030.mp4[/KGVID] चॉकलेट के लिए इकट्ठे किए गए गुल्लक में राजेंद्र नगर के रहने वाला 6 साल का नन्हा राम भक्त दिवित पाल जिसने अपनी गुल्लक के 385 रु समर्पण निधि की दान।[KGVID]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210118-WA0027.mp4[/KGVID]
वही वीर सावरकर नगर ने 5 वर्ष की नन्ही राम भक्त रूही ने 460 रुपये दिए दान।