सन्त कबीर नगर / विकास खण्ड सेमिरियावा के ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा के राजस्व ग्राम असनहरा खास कठिनाइयां नदी पर पक्का पुल निर्माण बारिस के जल स्तर बढ़ने से एवं कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सहकारी निर्माण संघ लिं के लापरवाही के पुनः भेंट चढ़ गया उक्त स्थलीय निरीक्षण ग्रामीणों के निवेदन पर ग्रामीणों के साथ पुल निर्माण स्थलीय निरीक्षण करते हुए शैलेश कुमार राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन ने कहा श्री राजभर ने आगे कहा कि असनहरा खास कठिनाइयां नदी पर पक्का पुल निर्माण हेतु तीन तीन बार जल सत्याग्रह आन्दोलन किया गया प्रथम बार लगातार तीन दिन रात दूसरी बार लगातार नौ दिन रात तीसरी बार लगातार पचपन दिन रात के जल सत्याग्रह आन्दोलन में ग्राम असनहरा खास निवासी देवीशरण गौड़ वीरगति को प्राप्त हो गये और दर्जनो लोग आमरण अनशन में जिला चिक्तसालय में भर्ती हुए और आन्दोलन स्थल पर कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सांसद लोकसभा राज्य सभा विधायक आदि दर्जनों अधिकारी नेता गण पहुँचकर आश्ववसासन दिए एवं बस्ती के सांसद द्वारा लोकसभा शून्यकाल में उठाये जाने के बाद स्वीकृत हुआ जो कि पुल निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सहकारी निर्माण संघ लिं द्वारा घटिया, मानकविहीन, धीमी गति से निर्माण लगभग दो साल से दोयम सोयम इटो का प्रयोग कर सरिया हल्का नीचे तकनीकी निर्माण अधूरा छोड़कर करोड़ो के घोटाला की नियत से विलम्ब किया गया है जिसकी सत्यता की जाँच एवं तीव्र गति से निर्माण हेतु विभाग के एक्स इ एन, जे ई. एवं जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री तक शिकायत किया गया है जाँच प्रारम्भ होने के पूर्व ही नदी में बाढ़ आ गया है और आम जनता को निराशा ही मिला है मौके पर यशवंत उर्फ सिन्टू चौधरी, इन्द्रेश उर्फ झिनकू राजभर रहे।