संत कबीर नगर किसान मेला में अनूप कुमार मिश्रा टाटा धान्या कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर ने टाटा धान्य के धान MR8666 के बारे मे किसानों को स्टॉल लगाकर जानकारी देते हुए चावल भी किसानों को दिखाया और चावल की छोटी पैकेट किसानों को दिया। कि वह पका कर इस चावल के स्वाद को देखें फिर धान लगाए धान सांभा के तरह का है और सांभा से पहले फसल तैयार हो जाएगी। उन्होंने न्यू समाचार प्लस को बताया135-138 दिन मे इसका धान पक कर तैयार हो जाता है पानी अगर कम है या अगर ज्यादा भी है तो कोई समस्या नहीं आती है और ना ही फसल गिरती है इसका पौधा मजबूत होता है। खेत निचली सतह की जमीन हो तो और अच्छी पैदावार होती है।धान में सूखे के प्रति सहनशीलता भी है लगातार पानी अगर खेत में लगा है तो कोई समस्या नहीं आती है। इसमें अधिक पानी सहन करने की भी क्षमता हैं और चावल खाने मे सांभा जैसा एकदम स्वाद है चावल की अगर बात करें तो चावल की परसेंटेज मात्रा अधिक है ।