डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर| मुंगेर और आसपास के जिलों के किडनी मरीजों को अब डायलिसिस के लिए पटना और भागलपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इन मरीजों को अब सदर अस्पताल मुंगेर में ही डायलिसिस की सुविधा मिल जाएगी। मालूम हो कि विगत 30 जून को मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सदर अस्पताल मुंगेर के महिला वार्ड के ऊपरी तल पर बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पांच बेड के डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया था । सदर अस्पताल मुंगेर के अस्पताल प्रबंधक तौसीफ हसनैन ने बताया कि सदर अस्पताल के महिला वार्ड के ऊपरी तल पर बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पांच बेड के डायलिसिस सेंटर में बीपीएल कार्ड होल्डर किडनी मरीजों के लिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी| वहीं सामान्य किडनी के मरीजों को प्रति डायलिसिस 1720 रुपये की मामूली फीस देनी होगी।
उन्होंने बताया कि वैसे किडनी के मरीज जिनका किडनी फैल्योर हो गया है या जिनका किडनी काम नहीं कर रहा हो वैसे मरीजों को डायलिसिस की आवश्यकता होती है।