एटा ब्रेकिंग-
*कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर आठ दुकानें सील*
जलेसर:
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को प्रदेश सरकार द्वारा लागू कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में जलेसर तहसीलदार राकेश कुमार त्यागी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार ने अवागढ़ कस्बा में निरीक्षण के दौरान 8 दुकानों को सील किया है।
तहसीलदार राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि शनिवार को कस्बा अवागढ़ में निरीक्षण के दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में राजघराना साड़ी सेंटर, सलीम ज्वैलर्स, बालाजी फर्नीचर, साईं गारमेंट व कलेक्शन, गुप्ता गारमेंट, विट्ठललाल हलवाई एवं सुभाष यादव गारमेंट सहित आठ दुकानों को सील किया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराए जाने के शासन के निर्देश हैं। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।