अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्रामपंचायत जयराम कोल का टोला जोगिया आजादी के बाद भी बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क,अस्पताल,स्कूल आदि सुविधाओं से वंचित है।की मांग को लेकर रविंद्र कुमार चतुर्वेदी प्रवीन के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर कहा गया कि हम ग्रामवासी 22 जून मंगलवार को 11 बजे दिन में सामूहिक रूप से जल समाधि
लेंगे।मंगलवार को 10 बजे ही
उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र,तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता,क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया,थानाध्यक्ष झंगहा संजय कुमार मिश्र भारी संख्या में पुलिस फोर्स के अलावा राज्य आपदा मोचन बल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह भी अपने दल बल के पहुंच गये।उपजिलाधिकारी श्री मिश्र के काफी समझाने पर ग्रामीणों के 5 सूत्रीय मांग कि गांव में चकबंदी कराने,बंधे को पीच करने,बांध की सुरक्षा के लिए
बोल्डर पिचिंग कराने,स्कूल खोलने,गांव को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए पांटून पुल लगाने,अस्पताल खोलने की मांग का 24 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र उपजिलाधिकारी को दिया गया।उपजिलाधिकारी श्री मिश्र द्वारा कार्यवाही के लिए
शासन को पत्र भेजे जाने के आश्वासन के बाद जल समाधि का कार्यक्रम टला।उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान धनराज, संदीप यादव,अनूप कुमार, विनोद यादव,अरविंद ,बृजेश चतुर्वेदी,मनोज चतुर्वेदी,बाबूलाल पाल,भोला यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।