बस्ती से एडिटर इन चीफ सुहेल अहमद की रिपोर्ट,बस्ती / सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बस्ती पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के जवान समेत विभाग के तमाम अधिकारियों ने इस योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कोरोना कॉल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती ने इस योग शिविर में पुलिस स्टाफ को ही योग करने की अनुमति दी थी योग शिविर मे बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध था । पुलिस अधीक्षक बस्ती ने जनपद के मशहूर योग गुरु आदित्य नारायण गोस्वामी गरुड़ध्वज पांडे डॉ शन्नो दुबे के देखरेख में योग के आसनों को सीखा शिविर मे पहले प्रार्थना हुई उसके बाद ग्रीवा संचालन, स्कंद संचालन ,घुटना संचालन,आसनों मे ताड़ासन ,वृक्षासन ,पादासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, मंडूकासन, वक्रासन ,भुजंगासन, शलभासन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन आसन, और प्राणायाम में कपालभाति अनुलोम विलोम शीतली भ्रामरी जैसे से आसनों को कराया गया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जनपद वासियों समेत विभाग के लोगों को बधाई और शुभकामनाए दी उन्होने आये हुए योग गुरुओं का दिल से आभार व्यक्त किया।