मऊ / अन्र्तराष्ट्रीय आन लाइन संस्था, ‘‘इको अवेयर आर्ट गैलरी’’ द्वारा आयोजित ‘‘डिस्पोज टू रियूज’’ द्वितीय अन्र्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें विश्वभर के 28 देशों के 408 प्रतियोगियों नें हिस्सा लिया। इस आनलाइन प्रतियोगिता में 70 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों का चयन किया। इस दौरान मऊ जिले की निजामुद्दीनपुरा निवासीनी एम0एफ0ए0 बी0एच0यू0 की छात्रा रही कु0 शुभ्रा बरनवाल (पुत्री श्रीमती अर्चना बरनवाल एवं गोपाल कृष्ण बरनवाल) द्वारा बनायी गयी पेन्टिंग को 70 सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में शामिल किया गया। सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में मऊ जनपद की कु0 शुभ्रा बरनवाल के चयनित होने पर ड्राइंग के छात्र छात्राओं समेत शिक्षकों में जागरूकता एवं खुशी का संचार हुआ। सोनी धापा इण्टर कालेज की ड्राइंग की प्रवक्ता श्रीमती बीना गुप्ता ने कहा कि यह अत्यन्त गौरव की बात है कि जिले की होनहार छात्राएं अब अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर रही है।