वाराणसी / कोरोना काल में BHU अस्पताल के MS ने दिया इस्तीफा।
सामने आई बड़ी वजह चर्चा यहां तक थी कि प्रोफेसर गुप्ता और प्रोफेसर माथुर में बहस भी हुई थी
हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) की ओर से ऐसी किसी भी बात से इनकार किया गया।
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड में कोरोना संक्रमितों के इलाज संबंधित अव्यवस्था के बीच गुरुवार शाम को प्रो. एसके माथुर ने चिकित्सा अधीक्षक (MS) पद से इस्तीफा दे दिया. उनके स्थान पर मेडिसिन विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रो. केके गुप्ता को एमएस बनाया गया है. अगले आदेश तक वे इस पद पर बने रहेंगे. माना जा रहा है कि लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों को लेकर शिकायतों और लापरवाही के आरोपों के अलावा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी बीएचयू में हो रही लापरवाहियों पर शासन को तीन दिन पहले ही पत्र लिखा था.
प्रोफेसर केके गुप्ता ने पदभार संभाल लिया है प्रोफेसर केके गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में मरीजों को ठीक से इलाज दे सकें यही उनकी जिम्मेदारी है उनकी कोशिश रहेगी कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह बखूबी निर्वहन कर सकें.