प्रयाग राज / गुरद्वारा पक्की संगत अहिया पुर मे छटवे गुरू हर गोविन्द सिह जी महराज का प्रकाश उत्सव बडी श्रद्धा के साथ मनाया गया जिन्होंने श्री अकाल तख्त की स्थापना की और दो तलवारें पहनी एक मोरी व दूसरी पीली की मायने भक्तों व शक्ति का सुमेल करवाया मजबूर असहाय गरिबो की रक्षा के लिए अकाल तख्त की स्थापना की जहाँ से न्याय के बड़े बड़े फैसले लिये जाते थे आज के कार्यक्रम में किर्तन हजूरी रागी गुरू द्वारा पक्की संगत मे ग्यान हर दीप सिंह एवं महन्त देवेन्द्र सिंह शास्त्री ने किर्तन कर आये हुये लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया महन्त ग्यान सिंह जी ने आये हुये सन्त महात्मा को माला पहना कर स्वागत किया और ईस संगत मे शहर के अनेक गणमान्य लोगो का स्वागत किया और संगत का आभार व्यक्त किया अन्त विशाल लंगर भंडारे का आयोजन देर शाम तक चलता रहा यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया ।