मऊ / टैक्स बार के अधिवक्ताओं ने प्रयाग नारायण वर्मा मंत्री टैक्स बार एसोसिएशन के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर रामानुज मिश्रा को 20 सूत्री ज्ञापन सौंपा और मांग की कि करोना काल में मांग की कि व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित रहा है इसलिए सरकार शोषण की नीति बंद करें अन्यथा अधिवक्ता समाज आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश हो जाएगा धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष टैक्स बार उत्तम कुमार सिंह ने कहां की जीएसटी में व्याप्त खामियों को और करोना काल में विलंब शुल्क को सरकार तत्काल समाप्त करें
और व्यापारियों का शोषण बंद हो आए दिन मऊ के व्यापारियों के साए भी जांच की जा रही है जो निंदनीय है इस पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है । धरने को संबोधित करने वाले अधिवक्ताओं में अतुल कुमार सिंह शिव जी दीनानाथ गुप्ता बृजेश सिंह इत्यादि प्रमुख रहे ।अधिवक्ताओं ने जीएसटी अधिनियम की धारा 109 के अंतर्गत माननीय अधिकरण का गठन करने , अधिकरण पीठों के गठन होने तक वैट अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत सभी वाणिज्य कर अधिकरण पीठों को जीएसटी की द्वितीय अपील सुनने का अधिकार प्रदान करने
तथा दिल्ली सरकार की भांति अधिवक्ताओं के बीमा एवं उनके परिवार को चिकित्सा बीमा की सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराने सहित 20 सूूत्र मांग पत्र दिया ।