विवेक पांडेय की रिपोर्ट
सहजनवा / पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पूर्व विधायक देवनारा
यण सिंह उर्फ जीएम सिंह ने बसपा से दिया इस्तीफा
पूर्वांचल के दिग्गज पिछड़ों के बड़े नेता है जीएम सिंह
जीएम सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती पर लगाया गंभीर आरोप कहा पैसो के जरिये तिजोरी भरने में जुटी मायावती पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ व्यवहार उचित नही जीएम सिंह ने कहा बसपा में जमीनी कार्यकर्ता पैसों की धन उगाही से परेशान दलित पिछडो की बात करने वाली मायावती पैसों की भूखी है जीएम सिंह ने बसपा को कहा अलबिदा ।