*-उझानी जनपद-(बदायूं)से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:-*
उझानी / जनपद बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौनी तिकन्ना में दोस्तो के साथ गंगा नहाने गए वच्चे की अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक मोहित पुत्र कुँवरपाल उम्र( 12 )वर्ष अपने साथियों के साथ गंगा में नहा रहा था। तभी अचानक गहरे पानी में पहुंचने पर वह डूबने लगा इसको देख अन्य बच्चे डर गए और चीखने चिल्लाने लगे तभी आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ कर आए तो उन्होंने मोहित को काफी खोजबीन की तो लगभग 1 घंटे