करहल/मैनपुरी

करहल में शपथ ग्रहण से पहले ही ग्राम पंचायत स्तर पर घोटाला कार्यक्रम हुआ शुरू

ग्राम प्रधान ने बीडीओ को दिया प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत

ग्राम प्रधान ने बीडीओ करहल को प्रार्थना पत्र देकर पंचायत के ग्राम सेवक और ग्राम पंचायत अधिकारी पर लगाया आरोप

पत्र में बताया है कि मनरेगा के तहत फर्जी तरह से निकाला गया है पैसा

सैफ़ई माइनर से रोशन कहार के खेत तक जो नाली मनरेगा के द्वारा कार्य मे दिखाया गया है उसका पैसा फर्जी तरह से निकाला गया

कोई खुदाई कार्य नहीं हुआ। मनरेगा मजदूर के खाते में पहुचे है रुपये

मनरेगा में फर्जी तरह से रुपये निकालकर होता है बंदरबाट

ग्राम पंचायत राजपुर के ग्राम प्रधान लाखनसिंह ने दिया है बीडीओ को प्रार्थना पत्र

वही बीडीओ करहल ने बताया है कि इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र को जांच के लिए भेज दिया। अतिशीघ्र ही जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होकर सामने आ जायेगा। जिसके बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009