संत कबीर नगर / भारतीय जनता पार्टी का चुनावी रथ रोकने के लिए सपा बसपा से भी गठबंधन करने में कोई परहेज नहीं करेगी। AIMIM. पार्टी की 75 जिलों में सक्रिय संगठन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसका परिणाम भी आने वाला है यह जानकारी AIMIM उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुनील यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी उन्होंने बताया 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटों पर भाग्य आजमाएगी जिसकी तैयारी पार्टी ने शुरू कर दी है । अब देश का मुसलमान दलित और पिछड़ा जाग चुका है और किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत चुनाव में पार्टी को अच्छी सफलता मिली है जिसमें जनपद संत कबीर नगर मे एक सीट पर पार्टी ने जीत हासिल कर अपना खाता खोल दिया है । वही AIMIM के जनपद के सभी प्रत्याशीयो ने लगभग 50 हजार वोट हासिल किया जो एक अच्छी वोटरो की संख्या मानी जाती है जिसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी ने संत कबीर नगर के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। श्री यादव ने बताया कि आने वाले विधानसभा के चुनाव को भी हम मजबूती से लड़ेंगे और अच्छी जीत भी हासिल करेंगे क्योंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर ओवैसी साहब इंसाफ और ईमानदारी की बात करते हैं वह देश के मज़लूमो की मजबूत आवाज़ है।