मऊ / 24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश दिवस की स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के सोनी धापा इंटर कॉलेज मऊ के मैदान में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल एवं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एक जनपद एक उत्पाद वस्त्र उत्पाद विश्वकर्मा श्रम सम्मान टूलकिट योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा समस्त विभागों द्वारा लगाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर स्वागत गीत सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज कि बच्चों द्वारा किया गया।

रंगोली निर्माण बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका द्वारा किया गया, समूह नृत्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित कार्यक्रम सोनी धापा इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा किया गया, नृत्य नाटिका अमृत पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा किया गया, सनबीम सस्कूल की छात्रा अलफिया जोएब द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित भाषण दिया गया

एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार बृजराज चौहान लोकगीत पार्टी, मनोज कुमार पासवान, नगीना चौहान एवं राजेन्द्र राम द्वारा यू0पी0 दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत प्रस्तुत किया गया।

रागिनी भारती यूपीएस भदसा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण दिया गया। महिला कांस्टेबल सरोज यादव द्वारा आत्म सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत देवचंद्र, हरिश्चंद्र, शीला, सूजी देवी, फूलमती को स्वीकृति पत्र, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत बृजेश राजभर, सरिता देवी, बलिहारी गोड़, पिंकी राम को निःशुल्क दोना पत्तल मेकिंग मशीन, गोकुल पुरस्कार के तहत मनोज मिश्र पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद्र मिश्र को ₹51000 का

पुरस्कार, उषा राजभर ग्राम देवपरवा, रेखा सोनकर ग्राम खुर्जा महरनियां दक्षिण टोला को बेबी टूल किट एवं उनके खाते में 1-1 हजार रुपया भेजा गया, हथकरघा विभाग द्वारा सरफराजुद्दीन काजिटोला को प्रमाण पत्र,एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभार्थी जुबैदा, शुमैला, राशिद खातून, अनवर सादात, फातिमा, हजरा बेगम, रेखा चौहान, शहला परवीन को टूल किट वितरित किया गया
उक्त अवसर पर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, राष्ट्रीय बालिका विकास, पशुपालन विभाग, कौशल प्रशिक्षण केंद्र विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग, परिवहन विभाग, उद्योग विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागी स्कूली बच्चों को मेमेंटो देकर सम्मानित किया। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उत्तम कार्य करने पर सम्मानित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।