अवनीश शाक्य की रिपोर्ट
*पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बार्ड 24 से सपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन की दूसरी एफआईआर हुई दर्ज*
*आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज की गई बार्ड 24 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राकेश यादव समेत 80-90 अज्ञात लोगो के विरुद्ध एफआईआर*
*करहल के जरिया नीम खेड़ा में आयोजित की गई थी सपा प्रत्याशी की बैठक*
*प्रशासन ने बिना अनुमति के मीटिंग करने का लगाया आरोप, दर्ज की एफआईआर*
*कुर्रा थाने में पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट*
*मीटिंग को रद्द करने के लिए एसडीएम, सीओ, एसओ कुर्रा व करहल, एसएसआई करहल समेत कई दरोगा व पुलिज़ कर्मी पहुचे मौके पर श्री यादव का आरोप है की एक राजनीत के तहत यह सब कार्य हो रहा है। मेरे वैनर पोस्टरो पर एफआईआर हो रही है। बाकी प्रत्याशियो के बैनर पोस्टर लगे है उन पर अब तक एफआईआर नही हुई है। प्रशासन मेरे साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियो को दी है।