[videopack id=”6579″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/04/VID-20210429-WA0029.mp4[/videopack]
मऊज़िले / में अन्तिम चरण में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग ले कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल 2 हज़ार 130 बूथ बनाये गए थे । इन बूथों पर कुल 8 हज़ार 520 कर्मचारी एवं 4 हज़ार 260 सुरक्षाकर्मी सहित कुल 12 हज़ार 780 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई वही मतदान की जानकारी देने के लिए विकास भवन स्थित कन्ट्रोल रूम के कर्मी भी लगातार सक्रिय रहे ।