रवींद्र सिंह, रायबरेली।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए रायबरेली में कर्मचारियों ने पैदल यात्रा निकाली।सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी और शिक्षक नगर भ्रमण के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे।यहां कर्मचारियों ने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।आल टीचर्स एन्ड इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन यानी अटेवा के बैनर तले आयोजित इस पैदल यात्रा में सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी शामिल रहे।अटेवा की मांग है कि 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों और शिक्षकों को एनपीएस की जगह पुरानी दी जाए।कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी बात नही मानी जाती है तो आगामी 21 नवम्बर को लखनऊ में अटेवा के बैनर तले प्रदेश भर के शिक्षक और कर्मचारी प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।अटेवा के जिलाध्यक्ष का कहना है कि उनके संगठन का संकल्प है कि निजीकरण और एनपीएस को पनपने नहीं देंगे और सरकार को इसे वापस लेना ही होगा।इस पदयात्रा में सैकड़ों की तादाद में महिला शिक्षक और कर्मचारी भी शामिल रहे।